‘कटाओ’ पर किसी भी दुकान का न होना उसके लिए वरदान है। इस कथन के पक्ष में अपनी राय व्यक्त कीजिए?
‘कटाओ’ को अपनी स्वच्छता और सुंदरता के कारण हिंदुस्तान का स्विट्जरलैंड कहा जाता है या कहें तो यह स्थान उससे भी अधिक सुंदर। यह बिल्कुल सत्य है कि कटाओ पर किसी दुकान अथवा अन्य व्यावसायिक माध्यमों का ना होना उस स्थान के लिए वरदान है। अगर वहाँ पर भी दुकानें एवं अन्य व्यावसायिक माध्यमों की उपस्थिति होती तो उसका हाल भी हिमालय के अन्य क्षेत्रों की ही तरह होता| वहाँ पर भी भारी मात्रा में कूड़ा, कचरा, प्लास्टिक हर जगह फैला होता| इसलिए हम कह सकते हैं कि कटाओ में किसी भी दुकान का न होना उस स्थान के लिए वरदान है और इसी कारण उस स्थान का प्राकृतिक सौन्दर्य बना हुआ है|